200MP Ultra-Clear Telephoto Lens : Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ब्रांड की अगली फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X9 अगले महीने चीन में लॉन्च होगी। इसके बाद यह अक्टूबर के अंत तक ग्लोबल मार्केट और भारत में भी लांच हो सकता है। इसके साथ ही पहले से शानदार अपग्रेड देखने को मिलेगा। तो आइए जानते है मोबाइल की पूरी डिटेल्स-
Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी
Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन में कंपनी इंडस्ट्री का पहला वाइड-एंगल लेंस देने वाली है। जो हार्डवेयर लेवल पर Dynamic Triple एक्सपोजर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 200MP Ultra-Clear Telephoto Lens मिलेगा। जो एक्टिव ऑप्टिकल कैलिब्रेशन सिस्टम के साथ आएगा। कैमरा परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें ब्रांड का LUMO सुपर पिक्सेल इंजन एल्गोरिथम उपयोग किया जाएगा।
Oppo Find X9 सीरीज स्मार्टफोन फीचर्स
फोन 4K Live Photo और 4K 120fps डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। इस सीरीज में कंपनी ने नया अल्ट्रा-क्लास डैनक्सिया कलर रिप्रोडक्शन लेंस लगाया गया है. Oppo Find X9 सीरीज को कंपनी ने हैसलब्लैड इमेज क्वालिटी किंग का नाम दिया है। इसमें Hasselblad का मास्टर मोड अपग्रेड मिलेगा। XPAN मोड को Ultra Light और Shadow फीचर्स के साथ वापस लाया जा रहा है। साथ ही, सीरीज के साथ हैसलब्लैड प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट आने की संभावना है।
Oppo Find X9 Series की लॉन्च डेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo कंपनी ने अभी Find X9 सीरीज की लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन यह कंफर्म कर दिया है कि चीन में इसका अनावरण अक्टूबर 2025 में होगा। इसमें Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro शामिल हो सकते हैं। Find X9 Plus और Find X9 Ultra पर भी काम कर रही है, जिन्हें अगले साल 2026 में चीन में लाया जा सकता है।
इसे भी पढ़े :-Realme 15T 5G Vs OnePlus Nord CE 5: ट्रिपल कैमरा सेटअप और 7100mAh की बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन को घर ले आये मात्र इतने में ?
Oppo Find X9 सीरीज का मुकाबला
Samsung Galaxy S26 सीरीज, लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और आगामी Vivo X300 सीरीज से हो सकता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए लाए जा सकते हैं जो स्मार्टफोन में DSLR-जैसा कैमरा अनुभव पसंद करते हैं। साथ ही परफॉरमेंस भी तगड़ा चाहते हैं।
