Moto G76 5G Phone:12GB रैम + 1TB स्टोरेज से लैस के साथ लांच होने जा रहा Moto का G76 5G स्मार्टफोन, देखे स्पेसिफिकेशन्स

Moto G76 5G Phone

Moto G76 5G Phone: मोटोरोला ने पिछले साल अपनी ‘G’ सीरीज़ के मिड-बजट स्मार्टफोन Moto G75 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारा था। अब, इसका सक्सेसर मार्केट में आने की तैयारी में है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही नया Moto G76 5G फोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA और भारतीय सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म BIS पर लिस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़े :-iQOO Z10R 5G Phone: 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी और Dimensity 7360 Turbo प्रोसेसर के साथ आ गया iQOO का 5G फ़ोन, देखे कीमत ?

Moto G76 5G को TENAA पर मॉडल नंबर XT2537-4 के साथ लिस्ट किया गया है। यहाँ फोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। इसी फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा भी सर्टिफाइड किया गया है,

जिससे संकेत मिलता है कि नया मोटोरोला फोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि Moto G76 5G को 3C और EEC सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी मॉडल नंबर XT2537-2 के साथ देखा गया है।

इसे भी पढ़े :-Vivo Y31e 5G Phone: Samsung को टक्कर देने मार्केट में जल्द लॉन्च होने जा रहा Vivo Y31e 5G स्मार्टफोन, देखे इसके फीचर्स और कीमत

Moto G76 5G phone स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो,

  • Moto G76 5G फोन TENAA पर 6.72-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिखाई दे रहा है। यह एक TFT डिस्प्ले है जिसमें 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट है।
  • लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से भी लैस हो सकता है।
  • Moto G76 5G को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि लिस्टिंग में चिपसेट के नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि मोटोरोला के इस फोन का प्रोसेसर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलेगा।
  • लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB रैम से लैस होगा, जिसे वर्चुअल रैम तकनीक के ज़रिए 18GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • TENAA लिस्टिंग से Moto G76 5G के कुल चार स्टोरेज वेरिएंट का पता चलता है।
  • इनमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ-साथ 1TB स्टोरेज शामिल है। इस आगामी मोटोरोला स्मार्टफोन का माप 166.2 x 76.5 x 8.7 मिमी और वजन 210 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *