Moto Morini ने ग्राहकों की कर दी मौज, Royal Enfield को टक्कर देने 3 लाख तक सस्ती हुई ये प्रीमियम बाइक, देखे लुक और फीचर्स

Seiemmezzo 650 Retro Street

Moto Morini ने ग्राहकों की कर दी मौज, Royal Enfield को टक्कर देने 3 लाख तक सस्ती हुई ये प्रीमियम बाइक, देखे लुक और फीचर्स। मोटो मोरिनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय Seiemmezzo 650 रेट्रो स्ट्रीट और स्क्रैम्बलर बाइक्स की कीमतों में जबरदस्त कटौती की है।तो आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी-

इसे भी पढ़ें:-VinFast VF6 and VF7: भारतीय बाजार में VinFast की VF6 और VF7 Electric SUV कार की इस दिन होने जा रही एंट्री, देखे फीचर्स ?

Seiemmezzo 650 Retro Street and Scrambler Features and Engine

Seiemmezzo 650 Retro Street और Scrambler दोनों ही बाइक्स मैकेनिकली एक जैसी हैं, सिर्फ डिजाइन और फीचर्स में फर्क है।Scrambler में वायर-स्पोक व्हील्स मिलते हैं, जबकि Retro Street में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इन बाइक्स में 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 55 bhp पावर और 54 Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Seiemmezzo 650 Retro Street and Scrambler Loan and EMI plans

कंपनी ने ग्राहकों को लाभ का एक और सुनहरा मौका त्योहारी ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिसमें आसान EMI स्कीम, लोन पर 95% तक कवरेज और लंबी लोन अवधि जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:-Honda Motorcycle से लेकर Activa खरीदारों की बल्ले- बल्ले, GST ने कम कराये दाम, देखे क्या होगी किम्मत ?

Seiemmezzo 650 Retro Street and Scrambler competition

Selemmezzo 650 भारतीय मार्केट में सीधे Royal Enfield Interceptor 650 और Bear 650 जैसी बाइक्स को टक्कर देती नजर आएगी।

price

कंपनी ने Seiemmezzo 650 सीरीज की कीमतें घटाई हैं। फरवरी 2025 में भी कंपनी ने लगभग 2 लाख तक की कटौती की थी। यानी कुल मिलाकर Moto Morini ने अब तक ग्राहकों को करीब 3 लाख का फायदा दिया है। हालांकि, 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए GST नियमों के बाद इन बाइक्स की कीमतें फिर से 33,000 तक बढ़ सकती हैं, क्योंकि 350cc से ऊपर की बाइक्स पर अब 40% GST लगाया जाएगा।कंपनी ने इन दोनों मॉडलों पर 91,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, जिससे अब इनकी कीमत घटकर 4.29 लाख (एक्स-शोरूम) रह गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *