Samsung Galaxy S24 5G ने खेला बड़ा खेल चुपके से अनाउंस किया अपना Snapdragon Edition, देखे कीमत और फीचर्स डिटेल्स ?

Samsung Galaxy S24 5G Snapdragon

Samsung Galaxy S24 5G ने खेला बड़ा खेल चुपके से अनाउंस किया अपना Snapdragon Edition, देखे कीमत और फीचर्स डिटेल्स ? सैमसंग ने पिछले साल भारतीय मार्किट में पेश किया था अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 . यह मोबाइल फोन सैमसंग के ही Exynos 2400 डेका-कोर प्रोसेसर पर लाया गया था जो पावरफुल प्रोसेसिंग करने में सक्षम है। अब अपने फैंस को चौंकाते हुए कंपनी ने इसी स्मार्टफोन का नया Samsung Galaxy S24 5G Snapdragon एडिशन अनाउंस कर दिया है। तो आईये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स-

इसे भी पढ़े :-Motorola लांच करने जा रहा Indian मार्केट में Moto G और Moto G Play 5G फ़ोन, देखे लीक हुए फीचर्स नए लुक के साथ

Samsung Galaxy S24 5G फोन का यह नया वर्ज़न Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4 Nanometer Fabrications पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। देखे की पहले वाले वर्जन में मौजूद Exynos 2400 base clock speed 1.95GHz और हाई स्पीड 3.2GHz है।

Samsung Galaxy S24 5G फ़ोन फीचर्स

  • यह मोबाइल Onyx Black, Marble Grey, Amber Yellow और Cobalt Violet कलर में खरीदा जा सकेगा।
  • इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है जिसे वायर और वायरलेस दोनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है। बताते चलें कि हमारी टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 43 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है।
  • Samsung Galaxy S24 के साथ कंपनी 7 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट दे रही है जिसके फायदेमंद कहा जा सकता है।
  • यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है जिसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 74,999 रुपये और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये बताया गया है।

Samsung Galaxy S24 5G फ़ोन कीमत और लांच डेट

पहले वाला Samsung Galaxy S24 5G फोन भी 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब विभिन्न शॉपिंग साइट्स पर डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ सस्ते रेट में खरीदा जा सकता है। नया Samsung Galaxy S24 Snapdragon फोन अभी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे प्राइस के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े :-Great Indian Festival Sale: मात्र 8999 रुपये में मिलेगा 6.74-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, देखे डिटेल्स…

Samsung Galaxy S24 5G फ़ोन मुकाबला

Xiaomi 15, OnePlus 13, Vivo X200 और OPPO Find X8 कुछ ऐसे फोन हैं जो नए सैमसंग मोबाइल को सीधी टक्कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *