India में Launch होने जा रहे 7000mAh Battery और 32MP सेल्फी कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत होगी इतनी ?इस सप्ताह ओपो एफ31 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो रही है जिसके तहत तीन नए स्मार्टफोन लाए जाएंगे। नए ओपो मोबाइल्स के साथ ही पोको का सस्ता स्मार्टफोन और नया रियलमी 5जी फोन भी भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले है।15 सितंबर से 21 सितंबर के बीच इस हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने जा रहे 5G स्मार्टफोन तो आईये जानते है पूरी जानकारी-
इसे भी पढ़े :-Samsung Galaxy S24 5G ने खेला बड़ा खेल चुपके से अनाउंस किया अपना Snapdragon Edition, देखे कीमत और फीचर्स डिटेल्स ?
OPPO F31 5G स्मार्टफोन
- लॉन्च डेट – 15 सितंबर
- ओपो एफ31 सीरीज 15 सितंबर को भारतीय बाजार में एंट्री ले रही है।
- यह पहली बार होगा जब ब्रांड की ‘एफ’ सीरीज में 7,000mAh बैटरी दी जाएगी।
- सीरीज के बेस मॉडल ओपो एफ31 को Dimensity 6300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।
- वहीं लीक के अनुसार इसमें 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
- फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग ओपो मोबाइल में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।
OPPO F31 Pro 5G स्मार्टफोन
- ओपो कंपनी एफ31 सीरीज का प्रो मॉडल भी इसी दिन लेकर आएगी और इसमें भी तगड़ी 7,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।
- ओपो एफ31 प्रो 5जी फोन को मीडियाटेक Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसके साथ 12जीबी रैम मिल सकती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
- सीरीज के प्रो मॉडल में भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.57-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
OPPO F31 Pro Plus 5G स्मार्टफोन
- ओपो एफ31 प्रो+ 5जी फोन 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। जैसे कि नाम से ही पता चलता है यह सीरीज का टॉप मॉडल होगा जिसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
- कंपनी अपने मोबाइल को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर लेकर आएगी जिसके साथ 12GB RAM भी मिलेगी।
- इस स्मार्टफोन को 360डिग्री ऑर्मर बॉडी पर बनाया गया है जिसे IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग प्राप्त है।
- पावर बैकअप के लिए इसमें भी पावरफुल 7,000एमएएच बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल रियर और 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी डिस्प्ले सीरीज के अन्य मॉडल्स से बड़ी होगी जिसका साइज 6.79-इंच रखे जाने की उम्मीद है।
Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
- रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन सप्ताह शुरु होते ही मार्केट में आ गया है।
- इसे 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है जिसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी।
- यह मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन में पावर बैकअप के लिए जहां 45वॉट चार्जिंग के साथ 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 32MP रियर व 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- यह MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन है। वहीं यूजर्स को इस सस्ते 5जी फोन में 6.67-इंच की HD+ स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
इसे भी पढ़े :-Vivo लांच करने जा रहा, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 चिपसेट वाला पावरफुल फ्लैगशिप 5G फोन सीरीज, देखे लांच डेट, कीमत ?
POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन
- लॉन्च डेट – 15 सितंबर
- पिछले महीने पोको एम7+ इंडिया में 6GB और 8GB रैम पर लॉन्च हुआ था।
- अब इस सप्ताह कंपनी इस मोबाइल का नया 4जीबी रैम मॉडल भी लेकर आ रही है।
- इसमें 128जीबी मेमोरी मिलेगी और फोन का रेट 12 हजार रुपये तक रखा जा सकता है।
- यह भी बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन है जिसमें 7,000mAh बैटरी दी गई है। साथ ही इस मोबाइल में 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
- यह पोको फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोटोग्राफी के लिए 50एमपी रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- यह बड़ी स्क्रीन वाला मोबाइल फोन है जिसमें 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की डिस्प्ले दी गई है।
