Moto G36 5G Phone: Motorola एक बार फिर सबके बजट में 5G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में लग रहा है। दरअसल कंपनी का अगला स्मार्टफोन Moto G36 5G हो सकता है। क्योंकि एक नए Motorola डिवाइस को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इसे लेकर उम्मीद है कि यह आगामी Moto G35 5G का अपग्रेड यानी G36 बनकर आ सकता है। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं- हालांकि इसका नाम भी अब तक सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़े :-200MP Ultra-Clear Telephoto Lens के साथ iPhone को टक्कर देने आ रहा Oppo Find X9 सीरीज, देखे फीचर्स और कीमत ?
Moto G36 5G phone Featurs
- लिस्टिंग के अनुसार Moto G36 5G में 6.72-इंच का TFT डिस्प्ले दिया जा सकता है।
- इसमें 1080 × 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
- फोन को कई स्टोरेज विकल्पों में एंट्री मिल सकती है। जिसमें 4GB/8GB/12GB/16GB RAM और 64GB से लेकर 512GB तक इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकते हैं।
- इसमें लंबे बैकअप के लिए 6790mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- इसे पर्पल कलर, मैट-फिनिश बैक पैनल और बीच में सिग्नेचर लोगो के साथ देखा गया है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G36 5G फोन में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है।
- जिसमें 50MP प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी लेंस लगाए जाने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिल सकता है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ग्रैविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
- कैमरा मॉड्यूल में क्वाड-रिंग डिजाइन नजर आता है, जिसमें तीन सेंसर और एक LED फ्लैश को 2×2 ग्रिड लेआउट में देखा जा सकता है।
- लिस्टिंग के अनुसार Moto G36 5G का वजन 210 ग्राम और इसकी मोटाई 8.7mm बताई गई है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट और नेटवर्क के लिए GSM, WCDMA, LTE और 5G बैंड्स मिलने की जानकारी दी गई है।
Moto G36 5G Phone Price Launch date and competition
Moto G36 5G के लिस्टिंग फीचर्स से लगता है कि यह कम कीमत वाला मोबाइल हो सकता है। इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद realme Narzo 80X 5G, iQOO Z10x 5G और Redmi 14C जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इसलिए अगर आप आने वाले दिनों में मोटोरोला फोन लेने की इच्छा रखते हैं तो इसका इंतजार कर सकते हैं। हम इसे लेकर आपको लगातार अपडेट देंगे।
