New Model Honda Amaze: तीसरी जेनरेशन की होंडा अमेज को भारत NCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यह इंडियन मार्केट में बिकने वाली दूसरी सेडान है जिसने यह सेफ्टी टेस्ट पूरी तरह पास कर लिया है। होंडा अमेज को एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) में 4-स्टार रेटिंग मिली है। भारत NCAP की यह सेफ्टी रेटिंग इंडियन मार्केट में अभी अवेलेबल तीसरी जेनरेशन की होंडा अमेज के सभी छह वेरिएंट पर लागू होती है।
इसे भी पढ़े :-Preet 6049 60HP Tractor: छोटे किसानो के लिए आ रहा 60HP का Preet 6049 एक बेहतरीन ट्रैक्टर, देखे कीमत, फीचर्स ?
New Model Honda Amaze: सेफ्टी स्कोर
होंडा अमेज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 28.33 स्कोर मिला। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में, इसे 16 में से 14.33 स्कोर मिला। यह होंडा कार ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को बेहतरीन प्रोटेक्शन दे सकती है। अमेज को साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14 स्कोर मिला। इसने साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट भी पास कर लिया।
New Model Honda Amaze: कटौती
होंडा अमेज को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 40.81 स्कोर मिला। इसका डायनामिक स्कोर 24 में से 23.81 था। 18 साल की डमी को मामूली चोटें लगने की वजह से 0.19 की कटौती की गई। कार 3 साल की डमी को बचाने में पूरी तरह सफल रही। कार को चाइल्ड रिस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन में 12 में से 12 स्कोर मिले। हालांकि, व्हीकल असेसमेंट में इसे 13 में से सिर्फ़ 5 स्कोर मिले।
New Model Honda Amaze: सेफ्टी फीचर्स
तीसरी जेनरेशन की होंडा अमेज के सभी छह वेरिएंट में छह एयरबैग लगे हैं। कार में बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX भी है। इस होंडा कार में ESC, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी हैं। मिड-स्पेक वेरिएंट में रियर कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी है। होंडा अमेज के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ADAS सिस्टम भी है।
