TATA Punch Facelift: नई डिज़ाइन और अनलिमिटेड अपडेट्स के साथ लॉन्च होने जा रही है TATA की Punch Facelift, देखे डिटेल्स ?

Tata Punch Facelift

TATA Punch Facelift: नई डिज़ाइन और अनलिमिटेड अपडेट्स के साथ लॉन्च होने जा रही है TATA की Punch Facelift, देखे कीमत डिटेल्स ? TATA MOTER की सबसे ज़्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर SUV Punch का 2025 में Facelift मॉडल लॉन्च होने वाला है. जानकारी के अनुसार नई TATA Punch Facelift में कुछ Interior और Technical अपग्रेड के साथ-साथ कुछ Exterior अपडेट देखने को मिलेंगे. हालाँकि TATA ने आधिकारिक तौर पर अपडेटेड मॉडल की जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

इसे भी पढ़े :-Renault Triber Vs Maruti Ertiga: Renault और Ertiga में कौन सी 7-सीटर है बेस्ट, देखे जबरदस्त फीचर्स और कीमत ?

Tata Punch Facelift अपडेटेड डिज़ाइन

Updated Tata Punch अपने इलेक्ट्रिक मॉडल से कुछ डिज़ाइन एलीमेंट शेयर कर सकती है. आगे की तरफ, इसमें नए डिज़ाइन की ग्रिल, नए डिज़ाइन के हेडलैंप और थोड़ा बदला हुआ बंपर होगा. नए डिज़ाइन का ग्रिल, नई हेडलाइट्स, बदले हुए बंपर, नया अलॉय व्हील डिज़ाइन, नई एलईडी यूनिट्स के साथ कनेक्टेड टेल लाइट, चमकदार टाटा लोगो वाला नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-आधारित नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे. पीछे की तरफ, नए LED Unit वाले नए बंपर और Connected taillamps के साथ इसका रियर प्रोफाइल और भी नया लगेगा, जैसा कि हमें नेक्सन में देखा गया है. 

Tata Punch Facelift अन्य फीचर्स 

Tata Punch Facelift में नई अल्ट्रोज़ से लिया गया एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा जिसमें इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो होगा. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन भी होगी. टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल पंच ईवी से लिया जा सकता है. टाटा नई पंच में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और अपग्रेडेड 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ वेंटिलेटेड सीटें दी जा सकती हैं.

इसे भी पढ़े :-Mahindra Bolero Neo: नए डिज़ाइन और अपडेटेड Features के साथ Indian मार्केट में तहलका मचाने आ रही Mahindra की Bolero Neo

Tata Punch Facelift वही पेट्रोल और CNG इंजन

नई Tata Punch 2025 में मेकैनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल जारी रहेगा, जो मैक्सिमम 87 BHP और 115 NM का टॉर्क देगा. CNG वेरिएंट में वही Dual-cylinder आई-CNG टेक्नोलॉजी होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *