Bolero Upgraded Model: भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो हमेशा से ही भरोसेमंद और ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. खासकर गांव और सेमी-अर्बन इलाकों में इसका बोलबाला है. ग्राहकों को और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए महिंद्रा ने TUV300 को बोलेरो परिवार का हिस्सा बनाकर बोलेरो नियो के नाम से पेश किया था.दमदार इंजन, मजबूत रोड प्रेजेंस और अपडेटेड फीचर्स इसे एक बार फिर से सेमी-अर्बन मार्केट में हिट बनाने के लिए काफी है.
इसे भी पढ़े :-Maruti Victoris Vs Honda Elevate: लम्बा माइलेज, तगड़े फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे बेस्ट SUV कार, देखे यहाँ ?
हालांकि ट्विन पीक्स लोगो मिलने के बाद इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए थे. लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं क्योंकि कंपनी जल्द ही महिंद्रा बोलेरो नियो अपडेटेड 2025 लॉन्च करने जा रही है. तो आईये जानते है इसके सभी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी-
Mahindra Bolero Neo Updated 2025: Back Design फीचर्स
- हाल ही में इस Updated SUV को पहली बार Testing के दौरान देखा गया है. इसके Spy Shots से साफ होता है कि कंपनी ने Design में कुछ कम लेकिन अहम ही बदलाव किया है.
- कुल मिलाकर कार की बॉक्सी Design और दमदार Road Presence पहले जैसी ही बरकरार है, जो इसकी पहचान है.
- नए अलॉय व्हील Design नजर आ रहे हैं, हालांकि Size अभी भी 15-Inch रहने की संभावना है, साथ ही 215 सेक्शन चौड़े टायर्स और हाई –प्रोफाइल डिजाइन जारी रहेगा.
- पीछे की तरफ इस कार में टेललैंप, रूफ स्पॉइलर, हाई माउंट स्टॉप लैंप और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील पहले जैसे ही दिखाई दिए.
Mahindra Bolero Neo Updated 2025: फ्रंट डिजाइन
Bolero Neo 2025 का सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट प्रोफाइल में देखा जा सकता है, यहां पर ऊपरी ग्रिल को छोटा किया गया है और इसमें अब वर्टिकल की जगह हॉरिजॉन्टल स्लैट्स दिए गए हैं. इसके ग्रिल का डिजाइन अब और ज्यादा चौड़ा और स्टाइलिश दिखता है.
Mahindra Bolero Neo Updated 2025: नए फीचर्स
COMPANY इसमें कई नए और एडवांस फीचर्स जोड़ेगी. अनुमान है कि इसमें बड़ा 10.2 इंच टचस्क्रीन Infotainment System, Wireless Android Auto और Apple CarPlay, Automatic Climate control, Wireless charging pad and Ventilated seats मिल सकती हैं. इसके अलावा Keyless Entry और Push-button start भी Offer किए जा सकते हैं.
Mahindra Bolero Neo 2025: इंजन
इसमें इंजन की बात करें तो वहीं, 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर mHawk 100 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. जो 100 BHP की पावर और 260 NM का टॉर्क Generated करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इसके अलावा इसमें AMT गियरबॉक्स भी मिल सकता है.
