Mahindra THAR: मिडिल क्लास के लिए आ गयी GST कट के साथ Mahindra की ‘THAR’ देखे मिलेगा इतने का डिस्काउंट ?

Mahindra THAR

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्रा थार का नाम ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में सबसे ऊपर आता है. अपनी दमदार रोड प्रेजेंस और रग्ड डिजाइन की वजह से ये एसयूवी युवाओं से लेकर एडवेंचर लवर्स तक सबकी पहली पसंद बनी हुई है. अब कंपनी ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है, क्योंकि थार की कीमतों में जीएसटी कट के बाद कमी आई है.

इसे भी पढ़े :-Citroen Aircross X: Basalt X के बाद सब Citroen ने कर ली नई तैयारी, लॉन्चिंग से पहले जाने Aircross X के सरे फीचर्स और कीमत, देखे Teaser Out

Mahindra Thar price gets a big drop

महिंद्रा ने थार पर 1.35 लाख रुपए तक की जीएसटी छूट देने की घोषणा की है. इसके अलावा, ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. इस तरह कुल मिलाकर खरीदारों को करीब 1.55 रुपए तक की बचत हो रही है. कीमत में इस कटौती के बाद महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत घटकर 10.32 लाख रुपए रह गई है. ये ऑफर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए आकर्षक है जो लंबे समय से इस आइकॉनिक एसयूवी को खरीदने का इंतजार कर रहे थे.

Mahindra Thar Iconic Design and Powerful Looks

Mahindra THAR को उसके बॉक्सी और मस्क्युलर Look के लिए जाना जाता है. हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रग्ड बंपर्स, बड़े अलॉय व्हील्स और चौड़ा स्टांस इसे और भी पावरफुल के साथ आती है. ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप दोनों ऑप्शन में आती है. ये न सिर्फ शहर में बल्कि पहाड़ी और ऑफ -रोडिंग रास्तों पर भी शानदार परफॉर्मेंस देती है.

Mahindra Thar equipped with modern features

थार को केवल ऑफ-रोडिंग एसयूवी ही नहीं बल्कि एक मॉडर्न लाइफस्टाइल वाहन बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का भी फीचर है. इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं ड्राइविंग को और भी आरामदायक बनाती हैं.

Mahindra Thar Engine and Powertrain

महिंद्रा थार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन. दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन, लो-रेंज ट्रांसफर केस और हाई-परफॉर्मेंस सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन बनाता है.

इसे भी पढ़े :-Tata Nexon: मात्र 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट में घर ले आये Tata Nexon बेस वेरिएंट, देखे इसके धांसू फीचर्स और कीमत ?

Mahindra Thar is reliable in terms of safety

सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी महिंद्रा थार मजबूत है. इसे ग्लोबल NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और रोलओवर मिटिगेशन जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं, जो ड्राइविंग को सेफ बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *