Kia Carens Clavis Car: मार्केट में लांच होने जा रहा प्रीमियम फीचर्स और 7DCT इंजन से लैस के साथ Kia Carens Clavis न्यू मॉडल, देखे डिटेल्स ?

Kia Carens Clavis Car

Kia Carens Clavis Car: का नया HTX(O) वेरिएंट कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹19.26 लाख है। किआ कैरेंस क्लैविस अब आठ ट्रिम्स में उपलब्ध होगी: HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX, HTX+ और नया HTX(O) ट्रिम। यह नया लाइनअप किआ शोरूम में 13 अक्टूबर, 2025 से उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़े :-Maruti Fronx Flex Fuel: भारतीय बाजार में लांच होने जा रही अनलिमिटेड फीचर्स के साथ Maruti की Fronx Flex Fuel कार, देखे कीमत डिटेल्स ?

Kia Carens Clavis Car का नया मॉडल वेरिएंट फीचर्स

वेरिएंटइंजनट्रांसमिशनकीमत (रुपये में)
HTK+Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT16,28,064
 1.5L CRDi VGT (6-Seater)6AT17,34,037
HTK+(O)Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT17,05,135
HTX(O)Smartstream G1.5 T-GDi (7-Seater)7 DCT19,26,717
 Smartstream G1.5 T-GDi (6-Seater)7 DCT19,26,717

इसे भी पढ़े :-Best 7-Seater Diesel Car: धनतेरस पर घर ले आये 7-Seater SUV कार, मिलेगा तगड़ा इंजन और लम्बा माइलेज, देखे कीमत ?

नई Kia Carens Clavis Car HTX(O) वेरिएंट के फीचर्स

इस नए वेरिएंट में बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइव मोड सेलेक्ट (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फ़ीचर्स हैं। ये सभी फ़ीचर्स मिलकर इसे काफी आकर्षक और प्रीमियम बनाते हैं। इसमें स्मार्टस्ट्रीम G1.5 टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन लगा है, जो 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) से जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *