Realme Neo 7 Turbo: इस देश में लांच होने जा रहा Realme Neo 7 Turbo AI Edition मॉडल, मिलेंगी 7200mAh बैटरी और फैंटास्टिक फीचर्स, देखे ? Realme ने चीन में China मोबाइल के साथ मिलकर अपने लोकप्रिय Neo 7 Turbo स्मार्टफोन का एक नया एडिशन पेश किया है। यह Realme Neo 7 Turbo AI Edition नाम से लॉन्च हुआ है। नया वर्जन खास तौर पर “M-Zone” ब्रांडिंग के तहत आया है। जिसमें चीन मोबाइल के ऑपरेटर-विशेष फीचर्स और सर्विसेज इनबिल्ट मिलेंगे। तो आईये जानते है इसकी जानकारी-
इसे भी पढ़े :-Realme लांच करने जा रहा AI फीचर्स और 6000mAh बैटरी वाला इंडिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स ?
Realme Neo 7 Turbo AI Edition के स्पेसिफिकेशंस
- यह MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर से लैस है।
- इसमें 6.8 इंच का फ्लैट 144Hz स्क्रीन दी गई है।
- पावर बैकअप के लिए 7200mAh की बड़ी बैटरी है। जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।
- खास बात फोन का ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन है, जो NFC कॉइल एलिमेंट्स, टेक्सचर्ड लुक और DART एम्बलम को दर्शाता है।
- इसके अलावा इसमें 4608Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट, IP69 रेटेड वॉटर रेसिस्टेंस तकनीक और Realme UI 6.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है।
Realme Neo 7 Turbo AI Edition स्टोरेज, कीमत ?
बता दें कि realme Neo 7 Turbo के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 1,999 Yuan करीब 24,700 रुपये, 16GB+256GB मॉडल 2,299 Yuan यानी 28,423 रुपये, 12GB+512GB वैरियंट 2,499 Yuan यानी लगभग 30,896 रुपये और 16GB+512GB 2,699 Yuan यानी 33,369 रुपये है।
इसे भी पढ़े :-Flipkart Sale 2025: iPhone 16 Pro Max के साथ-साथ इन मॉडल पर भी लगी ऑफर्स की बौछार, देखे Flipkart पर इतना सस्ता मिलेगा फ़ोन ?
Realme Neo 7 Turbo AI Edition मुकाबला
नए मोबाइल Realme Neo 7 Turbo AI Edition का मुकाबला Samsung Galaxy A55 5G, Redmi Note 14 Pro Plus और Motorola Edge 60 Pro जैसे मॉडल से हो सकता है। हालांकि Dimensity प्रोसेसर, बड़ी बैटरी के चलते रियलमी थोड़ा आगे रह सकता है।
