Discount Offers: 80 हजार के डिस्काउंट के साथ धमाका मचाने आ गयी Nissan Magnite Facelift, देखे ऑफर सिमित समय तक निसान मेग्नाइट देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आती है। इसकी शुरुआती कीमत महज 6.14 लाख रुपए है। अपने सेगमेंट में कीमत के हिसाब से इस SUV में कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसे सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी इस पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है। तो आईये जानते है डिटेल्स….
इसे भी पढ़े :-Honda Motorcycle से लेकर Activa खरीदारों की बल्ले- बल्ले, GST ने कम कराये दाम, देखे क्या होगी किम्मत ?
जिसमें 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। कुल मिलाकर ये कम्पलीट पैकेज है। ऐसे में इस महीने कंपनी इस SUV पर 80 हजार रुपए का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। साथ ही, सभी ग्राहकों को 1 ग्राम सोने का सिक्का भी दिया जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने इस ऑफर को गणेश चतुर्थी के मौके पर शुरू किया था, जो इस महीने भी जारी रहेगा। बता दें कि इस महीने श्राद और नवरात्रि जैसे फेस्टिव सीजन भी हैं।
Discount Offers: Received 5-star rating from Global NCAP
निसान ने मैग्नाइट के अपडेटेड मॉडल के सेफ्टी पैकेज में धीरे-धीरे कई फीचर्स जोड़े हैं। इसके रिवाइज्ड मॉडल में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे कई अहम बदलाव किए गए हैं। मैग्नाइट दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली पहली गाड़ी बन गई है जिसे मौजूदा ग्लोबल NCAP टेस्ट मानकों के तहत एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए 5-स्टार मिले हैं। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 3-स्टार मिले हैं। बता दें कि मैग्नाइट के पिछले वर्जन में 2 एयरबैग स्टैंडर्ड थे, जिसकी वजह से इसे 2-स्टार रेटिंग ही मिली थी।
Features of Nissan Magnite Facelift
यह कार 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह कार अपने क्लास में सर्वश्रेष्ठ आराम के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीटें मिलती हैं।
इसमें वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, अराउंड व्यू मॉनिटर, नई चाबी, वॉक अवे लॉक, 60 मीटर में रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। स्वच्छ हवा के लिए कंपनी ने इसमें एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM इसे और खास बनाता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4 एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
Competition
इसका मुकाबला Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Renault Kiger, Maruti Brezza जैसे मॉडल से होता है।
