New Oppo PLT120 Phone: ओप्पो जल्द ही पावरफुल बैटरी वाला नया फोन लॉन्च कर सकता है। इसमें 7000mAh की बैटरी हो सकती है। इस डिवाइस को चीन की एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.75-इंच का डिस्प्ले होगा। यह 1570×720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। आइए जानते हैं ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन में और क्या खास होगा।
इसे भी पढ़े :-Honor Magic 8 Mini: 200MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ आ रहा Honor Magic 8 Mini 5G फ़ोन, देखे फीचर्स ?
फोन को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन में लिस्ट किया गया है। इसका मॉडल नंबर PLT120 बताया जा रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह 1570×720 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाले LCD पैनल के साथ आएगा। फोन का डाइमेंशन भी बताया गया है, जिसका मेजरमेंट 166.6 × 78.5 × 8.61 mm है।
New Oppo PLT120 Phone फीचर्स
- ओप्पो के नए फोन PLT120 का वज़न 216 ग्राम बताया जा रहा है।
- फोन में 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जिसकी कैपेसिटी 6,830mAh बताई जा रही है।
- कंपनी इस फोन को 7,000mAh की बैटरी के साथ प्रमोट कर सकती है।
- प्रोसेसिंग के लिए, डिवाइस में 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है।
- यह एक 5G चिपसेट बताया जा रहा है। कंपनी फोन को कई रैम-मेमोरी कॉम्बिनेशन में लॉन्च कर सकती है।
- इसका शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस हो सकता है। एक 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी हो सकता है।
- ओप्पो PLT120 में डुअल सिम, 5G (NSA/SA), LTE बैंड, WCDMA, GSM, ब्लूटूथ और USB जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
- फोन में 50-मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है। फोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े :-Redmi K90 Series: OnePlus को टक्कर आ रहा 8000mAh बैटरी, 165Hz डिस्प्ले के साथ Redmi K90 सीरीज, देखे डिटेल्स ?
New Oppo PLT120 Phone: सिक्योरिटी फीचर्स
इसमें फिंगरप्रिंट लॉक और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलेंगे। उम्मीद है कि फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और एम्बिएंट लाइट सेंसर समेत सभी ज़रूरी सेंसर होंगे।
