Redmi 15R 5G: Xiaomi ने होम मार्केट चीन में अपनी Redmi 15 सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi 15R 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अपने ऑनलाइन मॉल के जरिए बाजार में उतारा है। यह मिड बजट सेगमेंट में आया है। साथ ही इसमें इस रेंज में बड़ी बैटरी, स्लिम डिजाइन और दमदार फीचर्स मिल रहे हैं।तो आइए जानते है इसके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी-
Redmi 15R 5G फ़ोन फीचर्स
- Redmi 15R 5G में 6.9-इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स HBM ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही इसमें Wet Touch 2.0 तकनीक भी दी गई है, जिससे गीले हाथों से भी टच आसानी से काम कर सकता है।
- Redmi 15R 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगाया गया है। जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 48 महीनों तक स्मूद परफॉरमेंस दे सकता है।
- इसमें बैक पैनल पर 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है जो HDR और बेसिक सीन ऑप्टिमाइजेशन सपोर्ट कर सकता है।
- इसमें ग्राहकों को 6,000mAh की ग्रेफाइट बैटरी बैकअप लगाया गया है। जिससे 1.9 दिन यानी करीब 2 दिन तक बैकअप मिलने का दावा किया जा रहा है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह HyperOS 2 पर काम करता है। जो Android 15 पर आधारित है। इसमें एक्स्ट्रा-लार्ज फॉन्ट मोड, 200% बूस्टेड स्पीकर आउटपुट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
Redmi 15R 5G लेटेस्ट फ़ोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन
- Redmi 15R 5G का डिजाइन बिल्ड और पतला है। जिसकी मोटाई कंपनी ने सिर्फ 7.99mm रखी है और इसका वजन 205 ग्राम है। जो स्लिम डिजाइन में काफी आकर्षक लग सकती है।
- यह फोन चार रंगों में लॉन्च हुआ है। जिसमें Cloud White, Lime Green, Twilight Purple और Star Rock Black शामिल हैं।
Redmi 15R 5G को कई स्टोरेज ऑप्शन
इस मॉडल को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल 4GB + 128GB की कीमत 1,099 युआन यानी लगभग 13,555 रुपये रखी गई है। वहीं बाकी वैरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:
- 6GB + 128GB स्टोरेज -1,599 चीन (लगभग 19,723 रुपये )
- 8GB + 128GB स्टोरेज – 1,699 चीन (लगभग20,957 रुपये )
- 8GB + 256GB स्टोरेज – 1,899 चीन (लगभग23,427 रुपये )
- 12GB + 256GB स्टोरेज – 2,299 चीन (लगभग28,362 रुपये)
Redmi 15R 5G स्मार्टफोन का मुकाबला
realme 15T और iQOO Z10R और Infinix Note 50s 5G+ जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह सब भी इसी रेंज में आते हैं और बढ़िया अनुभव दे सकते हैं।
