Headlines

Samsung Galaxy A80 Phone: FHD+ AMOLED डिस्प्ले और Unique फीचर्स वाला Samsung Galaxy A80 फोन, देखे कीमत डिटेल्स ?

Samsung Galaxy A80 Phone

Samsung Galaxy A80 Phone: सैमसंग ने पिछले दो दशकों में यूनिक फीचर्स वाले कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने 2019 में भी ऐसा ही एक फोन लॉन्च किया था। हालांकि, बाद में उसने इस सीरीज के फोन लॉन्च करना बंद कर दिया। सैमसंग के इस फोन ने दुनिया भर में खूब ध्यान खींचा। वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी चीनी कंपनियां पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्लाइडिंग कैमरा वाले फोन लॉन्च कर रही थीं। इसी दौरान सैमसंग ने रोटेटिंग कैमरा वाला फोन भी लॉन्च किया।

इसे भी पढ़ें :-Redmi 15C 5G Phone: Samsung को टक्कर देने आ रहा Redmi का 6000mAh की बैटरी वाला 5G फ़ोन, देखे वेरिएंट कीमत?

Samsung Galaxy A80 phone के फीचर्स

  • यह सैमसंग का पहला फोन था जिसमें रोटेटिंग कैमरा मैकेनिज्म था। इस फोन में 48MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर था। कैमरे का यूनिक फीचर 123 डिग्री में फोटो और वीडियो कैप्चर करने की क्षमता थी। इसमें 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग भी थी, जो इसे उस समय के सबसे अच्छे कैमरों में से एक बनाती थी।
  • गैलेक्सी A80 में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले था, जिसमें कोई नॉच या पंच-होल नहीं था।
  • यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730G 4G प्रोसेसर से चलता था, जो एक गेमिंग-सेंट्रिक प्रोसेसर है जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
  • इस सैमसंग फोन में 25W USB टाइप-C चार्जिंग के साथ 3,700mAh की बैटरी थी।
  • यह Android 10 पर आधारित OneUI पर चलता था। फोन में डॉल्बी एटमॉस भी उपलब्ध था।

इसे भी पढ़ें :-OPPO K15 Turbo Pro: लांच होने जा रहा 8000mAh बैटरी और 6.78-इंच 1.5K डिस्प्ले के साथ OPPO K15 Turbo Pro, देखे स्पेसिफिकेशन ?

Samsung Galaxy A80 phone कीमत

सैमसंग के इस फोन की खास बात यह थी कि इसके रियर कैमरे को फ्लिप करके सेल्फी ली जा सकती थी। इस यूनिक फीचर ने इसे दुनिया भर में काफी पॉपुलर बना दिया। सैमसंग ने इस फोन को अप्रैल 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन में उस समय के फ्लैगशिप फीचर्स थे और इसे ₹47,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *