Toyota Electric Car: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई नए इनोवेशन हो रहे हैं. इसी कड़ी में टोयोटा ने ई-पैलेट नाम की एक इलेक्ट्रिक शटल को लॉन्च किया है. हालांकि, टोयोटा एक ज्यादा एडवांस सिस्टम बना रहा है, जिससे यह पूरी तरह से बिना ड्राइवर के चल सकेगी.
इसे भी पढ़े :-Hero Splendor Plus को मात्र ₹1547 में घर ले आये फीचर्स और कीमत ने जीता लोगो का दिल, देखे फाइनेंस डिटेल्स
Toyota Electric Car: फीचर्स
टोयोटा ई-शटल में एक पावरफुल बैटरी लगी है, Toyota ई-पैलेट एक पर्पज-बिल्ट व्हीकल या PBV है. जिससे ये एक बार चार्ज होने पर 250KM तक की चल सकती है. यह गाड़ी Smooth चलती है, और इसकी Top Speed करीब 80 किमी/घंटा है. यानी यह भीड़-भाड़ वाले इलाकों और छोटे शहरों के लिए एकदम सही है. इस गाड़ी में एक बार 17 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.
Toyota Electric Car डिजाइन
Toyota e‑Palette पूरी तरह से बैटरी-इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है, जिसे खासतौर पर स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट, शटल सेवाएं और मल्टी‑फंक्शनल मोबिलिटी यूज के लिए डिजाइन किया गया है. यह गाड़ी Toyota के Mobility as a Service विजन का हिस्सा है, जिसमें आने वाले वर्षों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जाएगा.
Toyota Electric Car कीमत
Toyota ने इसे आधुनिक तकनीक से बनाया है, जो खुद से चलने की क्षमता रखती है. लेकिन भविष्य में यह पूरी तरह ऑटोमैटिक हो सकती है. इस गाड़ी की कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये है. यह अभी जापान में उपलब्ध है और जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लाया जा सकता है.
Toyota Electric Car बैटरी
Toyota की इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह वही तकनीक है, जो कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों. ई-शटल एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 250 किलोमीटर तक चल सकती है.
