TVS Ntorq 150 Scooter: टीवीएस NTorq 150 को भारत में लॉन्च हुए महज कुछ हफ्तों का समय ही बीता है, हालांकि इसके डिजाइन और फीचर्स के चलते ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये NTorq 125 का सक्सेसर है जिसे दमदार डिजाइन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. जो इस स्कूटर में कुछ जोरदार खूबियां हैं जो बाइक्स को टक्कर देती हैं, चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।
TVS Ntorq 150 Scooter कीमत
TVS NTorq 150 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है वहीं TFT वेरिएंट 1.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. GST कटौती के बाद 22 सितंबर 2025 से यह और सस्ता हो जाएगा, लगभग 7% (9,000 रुपये) की छूट के साथ.
TVS Ntorq 150 Scooter इंजन
TVS NTorq 150 में इसमें 149.7cc का एयर-कूल्ड, 3-वॉल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया है, जो इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) असिस्ट के साथ 13.2 hp पावर और 14.2 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 6.3 सेकंड में 0-60 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ लेता है.
TVS Ntorq 150 Scooter टॉप स्पीड
कंपनी के दावे के अनुसार ये TVS 104 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ता है और हमने जब इसे भगाया तो ये इस दावे पर खरा उतरता है. ग्राहकों को इस स्कूटर में iGo असिस्ट टॉर्क बूस्ट फंक्शन मिल जाता है जो लो-एंड पंच को बढ़ाता है जिससे ये तेजी से रफ्तार पकड़ता है. इसे 100 किमी/घंटा की स्पीड क्रॉस करने में थोड़ी मेहनत लगती है.
TVS Ntorq 150 Scooter फीचर्स
TVS NTorq 150 का कोई तोड़ न है. इसमें आपको TFT वेरिएंट में 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, Alexa इंटीग्रेशन और 50+ स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं. स्विचगियर में फोर-वे नेविगेशन कंट्रोलर आसानी से मेन्यू को हैंडल कर सकता है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स में क्रैश और थेफ्ट अलर्ट्स, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग (हेजर्ड लैंप्स एक्टिवेट), फॉलो-मी हेडलैंप्स और ई-जेड सेंटर स्टैंड शामिल हैं. एडजस्टेबल ब्रेक लीवर्स (तीन लेवल्स) और USB चार्जिंग पोर्ट प्रैक्टिकल हैं. अंडरसीट स्टोरेज 22 लीटर का है, जो बैग या ग्रॉसरी फिट कर लेता है, साथ ही फ्रंट ग्लव बॉक्स और शॉपिंग हुक प्रैक्टिकलिटी बढ़ाते हैं.
