VinFast VF6 and VF7: भारतीय बाजार में VinFast की VF6 और VF7 Electric SUV कार की इस दिन होने जा रही एंट्री, देखे फीचर्स ?

VinFast VF6 and VF7: वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी हैं। दोनों एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ भी स्टैंडर्ड मिलेगा। साथ ही कंपनी 2028 तक फ्री चार्जिंग और फ्री मेंटेनेंस देने का ऑफर भी दे रही है। आईये जानते है इन SUVs की विस्तारपूर्वक जानकारी-

Booking and delivery of both electric SUVs

दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 के लिए बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक चाहें तो कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या शोरूम पर जाकर 21,000 रुपये की रिफंडेबल अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं।डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। 

Electric SUVs price

इनमें छोटी SUV VF6 की कीमत करीब साढ़े 16 लाख रुपये रखी गई है। जबकि फ्लैगशिप मॉडल VF7 की कीमत करीब 21 लाख रुपये से कुछ कम है।

इसे भी पढ़े :-Honda Motorcycle से लेकर Activa खरीदारों की बल्ले- बल्ले, GST ने कम कराये दाम, देखे क्या होगी किम्मत ?

Warranty

VinFast ने VF7 पर 10 साल या 2 लाख किमी की वारंटी दी है, जबकि VF6 पर 7 साल या 2 लाख किमी की वारंटी मिलेगी। कंपनी फिलहाल 16 देशों में मौजूद है और अब भारत को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल हब के रूप में देख रही है।

VinFast VF6 Car Line-up

  1. VF6 Earth VF6 पृथ्वी:: 174.3 bhp पावर, 250 Nm टॉर्क, 468 किमी रेंज
  2. VF6 Wind: 201 bhp पावर, 310 Nm टॉर्क, 468 किमी रेंज और 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 8.9 सेकंड में।
  3. VF6 Wind Infinity: स्पेसिफिकेशंस VF6 Wind जैसे ही, लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ का एक्स्ट्रा फीचर मिलेगा।

VinFast VF7 Car Line-up

VF7 में मिलेंगे अलग-अलग बैटरी और वेरिएंट –

  1. VF7 Earth( VF7 पृथ्वी): 59.6 kWh बैटरी, 174.3 bhp, 250 Nm टॉर्क, 438 किमी रेंज।
  2. VF7 Wind: 70.8 kWh बैटरी, 201 bhp, 310 Nm टॉर्क, 532 किमी रेंज, 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 9.5 सेकंड में।
  3. VF7 Sky: डुअल मोटर AWD, 348.6 bhp, 500 Nm टॉर्क, 510 किमी रेंज और 0-100 किमी प्रति घंटा सिर्फ 5.8 सेकंड में।

Features and new technology

दोनों एसयूवी में वीगन लेदर फिनिश, मेटल इनले, पियानो-स्टाइल गियर सिलेक्टर, एकॉस्टिक विंडशील्ड और 90-वॉट टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। इसमें 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 8-वे पावर सीट, ड्राइवर डिस्ट्रैक्शन वार्निंग और सभी खिड़कियों में एंटी-पिंच टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा पेट मोड, कैंप मोड और स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Local production and competition

दोनों एसयूवी में VF6 का मुकाबला Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और Mahindra BE.06 से होगा और VF7 प्रीमियम सेगमेंट में Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 को चुनौती देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *